Animals Name in Hindi and English

क्या आप हमारी पृथ्वी पर उपलब्ध जानवरो के नमो को जानते है? आज के इस आर्टिकल में हम पृथ्वी पर उपलब्ध विभिन प्रकार के जानवरो के बारे में काफी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करेंगे।

यु तो आपने कई प्रकार के जानवरो को अपने आस पास ही देखा होगा लेकिन हमारी पृथ्वी पर इससे काफी ज्यादा जानवरो की प्रजातियां उपलब्ध के जिनके बारे में आपको जानकारी नहीं होगी।

तो चलिए अब हम जानवरों के नामो को इंग्लिश और हिंदी में समझते है।

जानवरों के नाम हिंदी और अंग्रेजी में – Animals Name in Hindi & English

Wild Animals Name

English NameHindi NameLifespan (In Wild)
Lionशेर10-15 Years
Tigerचीता8–10 Years
Leopardतेंदुवा12–17 Years
Foxलोमड़ी (Lomadi)3–4 Years
Kangarooकंगारू15–25 Years
ElephantहाथीUpto 70 Years
Gorillaगोरिल्ला35–40 Years
Reindeerबारहसिंगा15 Years
Giraffeजिराफ़Upto 26 Years
Rhinocerosगेंडा35-50 Years
Wolf / Coyoteभेड़िया (Bhediya)14 Years
Deerहिरन6-14 Years
Camelऊंट40-50 Years
MoleछछूंदरN/A
Zebraजेबरा20-25 Years
LizardछिपकलीN/A
Mongooseनेवला4-10 Years
Snakeसांप10-25 Years
Alligatorमगरमच्छ30-50 Years
Pandaपांडा15-20 Years
SquirrelगिलहरिUpto 20 Years
Hyenaलकड़बग्धा20-25 Years
Ratचुहा1-2 Years
Bearभालू20-30 Years
Monkeyबन्दर20-40 Years
Crocodileमगरमच्छ30-70 Years
Chameleonगिरगिट (Girgit)5-10 Years
Jaguarजगुआर10-15 Years
Sloth BearभालूUpto 40 Years
Lioness / Tigressशेरनी (Sherni)10-15 Years
Chimpanzeeचिंपांज़ी30-40 Years
Owlउल्लू9-10 Years
Chipmunkगिलहरी2-3 Years
Rabbitखरगोश8-12 Years
Jackalसियार10-12 Years
Batचमगादड़10-20 Years
Bisonगौर10-20 Years
Toadस्थल-मेंढक10-15 Years
Cheetahचीता10-12 Years
Badgerबिज्जूN/A
Otterऊदबिलाव15-20 Years
Red Pandaलाल पांडा8-12 Years
Dholeजंगली कुत्ता10-13 Years
Elkगोज़न10-12 Years
Arctic wolfआर्कटिक भेड़िया7-10 Years
Wild boarजंगली सुवर10-15 Years
Hippopotamusदरियाई घोडा40-50
Antelopeमृग15-20 Years
PorcupineसाहीN/A
Frogमेढक10-12 Years
Wild Assजंगली गधा25-30 Years
Feral Horseजंगली घोडा25-30 Years
Hindहिरनी (Hirni)6-15 Years
Wild catजंगली बिल्ली12-15 Years
BlackBuckकाला हिरन10-15 Years
Hedgehogकांटेदार जंगली चूहा3-5 Years
Gray Langurहनुमान लंगूरN/A
Stagबारहसिंगा (Barahsinga)N/A
Clouded Leopardधूमिल तेंदुवा12-15 Years
Raccoonरैकून2-3 Years
Blue Bullनील गाय (Neel gay)N/A
Meerkatमीरकैट12-14 Years
Cougarकूगर8-13 Years
Walrusदरियाई घोड़ाUpto 40 Years
Woodpeckerकठफोड़वा4-12 Years
Armadilloआर्माडिलो12-15 Years
Snow Leopardध्रुवीय तेंदुवा15-20 Years
Polar Bearध्रुवीय भालू (Dhruviy Bhaloo)25-30 Years
Bald eagleचहा पक्षी20-25 Years
Opossumओपस्सम2-4 Years
Wombatवॉम्बैटUpto 15 Years
Yakयाक20-25 Years
Koalaभालू जैसा जानवर13-18 Years

Pet Animals Name

Dogकुत्ता (Kutta)
Cowगाय (Gay)
Catबिल्ली (Billi)
Goatबकरी (Bakri)
Sheepभेड़ (Bhed)
Oxबैल (Bail)
Horseघोड़ा (Ghoda)
Elephantहाथी
Peacockमोर (Mor)
Parrotतोता (Tota)
Duckबत्तख (Batakh)
Monkeyबंदर
Mareघोड़ी (Ghodi)
Rabbitखरगोश (Khargosh)
Pigसूअर (Suwar)
Donkeyगधा
Camelऊंट (Unt)
Cockमुर्गा (Murga)
Bullसांड
Henमुर्गी (Murgi)
Buffaloभैंस 
Pigeonकबूतर (Kabutar)
Puppyकुत्ते का बच्चा (Kutte ka bachcha)
Muleखच्चर
Squirralगिलहरी 
Tortoiseकछुआ
Chickenमुर्गी
Llamaलामा
Bitchकुतिया 
Rat / Mouseचूहा 
Apeलंगूर 
Yakयाक

Sea Animals Name

Sharkशार्क
Octopusऑक्टोपस
Duckबत्तख
Crabकेकड़ा
Whaleव्हेल
Fishमछली
Dolphinडॉलफिन
Swanहंस
Crocodileमगरमच्छ
Snakeसांप
Frogमेंढक
Penguinपेंगुइन
Walrusवालरस
Sealसील
oysterसीप 
Shrimpझींगा
Toadfishतोडफिश
Starfishनक्षत्र-मछली 
Sea Anemoneएनिमोन
Lobsterझींगा मछली
Squidस्क्विड
Stingray fishकंजूस मछली
Gray whaleग्रे व्हेल मछली
Otterऊदबिलाव
Turtleकछुआ
Orcaबाम मछली 
Pelicanबड़ा बतख
Salmonसैलमन मछली
Blue whaleनीली व्हेल मछली
Clamक्लैम
Coralमूंगा 
Manateeजलगाय 
Polychaeteपोलीचायते
Sea Horseसमुद्री घोड़ा
Troutमीठे पानी की मछली
Cormorantजलकाग
Sea Lionsजलव्याघ्र
Shellsशंख 
Hippoदरियाई घोड़ा
Snailघोंघा
Sea Snakeसमुद्री सांप
Hippopotamusदरियाई घोड़ा
Sea urchinsजलसाही 
Caddis flyकंबल-पतंग
Seagullसमुद्री चिड़िया
Jellyfishजेलिफ़िश
Prawnsझींगा
Harmit crabहर्मिट क्रेब (एकांतवासी केकड़ा)
Earthwormकेचुआ
Alligatorघड़ियाल
Eelओर्का 
Earthwormsकेचुए
Porcupine fishकांटेदार मछली
Clownfishक्लाउनफ़िश

जानवर पर निबंध – Essay on Animal

हमारे पृथ्वी पर जानवरो का होना बहुत जरुरी है क्युकी ये जानवर ही हमारी पृथ्वी की संतुलन को बनाये हुए है। यदि हमारी पृथ्वी पर जानवरो की उपस्थिति न हो तो हमारे वातावरण को काफी ज्यादा नुकसान हो सकता है।

जानवरो की सोचने और समझने की शक्ति इंसानो की तुलना में काफी कम होती है। फिर भी कुछ जानवरो का दिमाग काफी तेज होता है जिसके कारण मनुस्य उन प्राणियों को इस्तेमाल में लेता है जैसे की कुत्ता एक काफी समझदार जानवर है जिसके कारण ही भारतीय सेना या तो भारतीय पुलिस उन्हें अपने टीम में शामिल करती है।

यदि हम जानवरो के प्रकार के बारे में बात करे तो ये ज्यादातर ३ प्रकार के होते है जो इस प्रकार से है।
1. जंगली जानवर 2. पालतू जानवर 3. पानी में रहने वाले जानवर

1. हमारे देश के अलग अलग जगहों पर बड़े या छोटे आकर के जंगल पाए जाते है। इन्ही जंगलो में ये जंगली जानवर रहते है और इन्ही जंगलो से इनको सुरछा तथा आहार प्राप्त होता है।

लेकिन अलग अलग कारणों से हमारे पृथ्वी पर से जंगलो को कटा जा रहा है जिसके कारण जंगल में रहने वाले जानवर विलुप्त होते जा रहे है। कुछ जानवर जैसे की शेर, बाघ, और तेंदुआ तो पूरी तरह से विलुप्त होने की कगार पर है। यदि इस पर ध्यान नहीं दिया गया तो हो सकता है की आने वाली पीढ़ी को इन प्रकार के जानवर देखने को ना मिले।

2. हमारे देश में कई लोगो को जानवरो से काफी लगाव होता है और उन में से बहोत लोग जानवरो को सोख से पालते है। और दूसरी तरफ काफी लोग जानवरो का पालन अपने व्यापार के लिए करते है जैसे की गाय को दूध की प्राप्ति के लिए पाला जाता है तो मछली और मुर्गी जैसे जानवरो को बेचकर पैसा कमाने के लिए पाला जाता है।

3. पानी में रहने वाले जानवर भी कई प्रकार के होते है जैसे की कुछ प्राणी (जैसे की मछली) पानी के बिना जीवित नहीं रह सकते है इनको जीवित रहने के लिए पानी की आवशक्यता होती ही है और कुछ प्राणी (जैसे की मगरमच्छ ) पानी में भी रह सकते है और पानी के बाहर हमारी धरती पर भी रह सकते है।

यदि हम जानवरो के भोजन के बारे में बात करे तो ये भी ३ प्रकार के होते है। जिसमे सबसे पहला हे शाकाहारी दूसरा हे मांसाहारी और तीसरा सर्वाहारी।
सबसे पहले यदि शाकाहारी की बात करे तो ये वो जानवर होते है जो केवल शाकाहारी पदार्थ जैसे की घास, फल, फूल, सब्जिया, इत्यादि खा कर अपना जीवन व्यतीत करते है। जैसे की गाय, भैस, बकरी इत्यादि।
यदि मांसाहारी की बात करे तो ते वो जानवर होते है जो केवल दुसरो का मांस खा के अपना जीवन व्यतीत करते है जैसे की शेर, बाघ, चिता इत्यादि।
और तीसरे प्रकार सर्वाहारी जानवर होते है जो शाकाहारी पदार्थ तथा मांस दोनों खा कर अपना जीवन व्यतीत करते है। जैसे की कुत्ता, बिल्ली, इत्यादि।

Top 10 Popular Animals (with images)

जानवरों के प्रकार – Types of Animals

शाकाहारी जानवर – Herbivorous Animals

वैसे जानवर जिनका मुख्य भोजन पत्ते, फल, फूल, सब्जी इत्यादि हो उन्हें शाकाहारी जानवर कहते है। ये अपने भोजन के लिए किसी और जिव पर निर्भर नहीं रहते है।
उदाहरण: गाय, भैस, बकरी इत्यादि।

मांसाहारी जानवर – Carnivorous Animals

वैसे जानवर जिनका मुख्य मांस हो उन्हें मांसाहारी जानवर कहते है। ये अपने भोजन के लिए दूसरे जीव पर निर्भर रहते है तथा ये शाकाहारी पदार्थ जैसे की घास, फल, फूल इत्यादि नहीं खा सकते है।
उदाहरण: शेर, चिता, इत्यादि।

सर्वाहारी जानवर – Omnivores Animals

वैसे जानवर जो शाकाहारी पदार्थ और मांस जैसे पदारत दोनों कहते हो उन्हें सर्वाहारी जानवर कहते है। ये जानवर लगभग सारे ही खाने वाले पदार्थो को खा सकते है।
उदाहरण: बिल्ली, कुत्ता, इत्यादि।

100+ Amazing Facts about Animals in Hindi

10+ Animals FAQS

सबसे वफादार जानवर कौन है?
कुत्ता दुनिया का सबसे वफादार जानवर है।

जंगल का राजा कौन है?
जंगल का राजा शेर है।

क्या मछली पानी के बिना जीवित रह सकती है?
जी नहीं।मछली पानी के बिना जीवित नहीं रह सकती है।

More Useful Articles:

Birds Name in Hindi and English

Vegetables Name in Hindi and English

Fruits Name in Hindi and English

Body Parts Name in Hindi and English

Week Days Name in Hindi and English

Months Name in Hindi and English

Flowers Name in Hindi and English

Colours Name in Hindi and English

Numbers Counting in Hindi and English

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *